HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, अग्निकांड की चपेट में आने से चार मासूम समेत पांच की मौत

UP News: कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, अग्निकांड की चपेट में आने से चार मासूम समेत पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया क्षेत्र में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड की चपेट में आए चार बच्चियों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया क्षेत्र में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड की चपेट में आए चार बच्चियों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही अग्निकांड की चपेट में आने से कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव के लोग दहशत में हैं।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

अग्निकांड में इनकी गई जान
इस अग्निकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस घटना में चार बच्चिायों की मृत हो गई, जिसमें रुकई (6) अमीना (चार), आयशा (2) साल, खतीजा (दो माह) और उनकी मां फातिमा (30) पत्नी शेख मोहम्मद शामिल हैं। वहीं एक बहन कुलशुम 8 और दादा शफीद (70) दादी मोतीरानी (62) की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

समय से नहीं पहुंचा अग्निशमन का दस्ता
इस घटना के बाद लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया। उनका आरोप है कि, घटना की सूचना के बाद देर में अग्निशमन विभाग का दस्ता दो घंटे विलंब से पहुंचा। इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...