शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक काफी पुराना टीला है। रविवार को अचानक ये खिसकने लगा। इसके बाद देखते ही देखते तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे के बाद मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसकने से तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू हुआ।
शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक काफी पुराना टीला है। रविवार को अचानक ये खिसकने लगा। इसके बाद देखते ही देखते तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे के बाद मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव के कार्य में जुटी है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।