1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मथुरा में दर्दनाक हादसा, टीला खिसकने से जमींदोज हुए तीन मकान, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

UP News: मथुरा में दर्दनाक हादसा, टीला खिसकने से जमींदोज हुए तीन मकान, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक काफी पुराना टीला है। रविवार को अचानक ये खिसकने लगा। इसके बाद देखते ही देखते तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे के बाद मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसकने से तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू हुआ।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक काफी पुराना टीला है। रविवार को अचानक ये खिसकने लगा। इसके बाद देखते ही देखते तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे के बाद मकान में रहने वाले परिवार और पास ही निर्माणाधीन दीवार पर काम कर रहे मजदूरों समेत एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव के कार्य में जुटी है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

 

 

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...