लगातार आ रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई की शिकायतों के बाद एसडीएम सदर कृति राज ने आम नागरिक की तरह मरीज बनकर सिर में घूंघट डालकर जा पहुंची।
लगातार आ रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई की शिकायतों के बाद एसडीएम सदर कृति राज ने आम नागरिक की तरह मरीज बनकर सिर में घूंघट डालकर जा पहुंची। वहां उन्होंने महिला मरीजों से बातचीत करके उनकी समस्या को जाना। इस दौरान पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं खामिया नजर आने के बाद एक्शन भी लिया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पीएचसी में लगातार मरीजों से दुर्व्यवहार और तमाम शिकायतों के बाद एसडीएम ने खुद आम महिला मरीज बनकर पर्चा बनवाया। अस्पताल का जायजा लिया। मरीजों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जाना। इसके बाद एक्शन में आ गई।
#यूपी के #फिरोजाबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया !!
जब जिले की महिला एसडीएम (IAS) औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. निरीक्षण के लिए एसडीएम घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं !!
उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने के… pic.twitter.com/3AEyvjfhh6
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में ट्रैक्टर से स्टंट के दौरान युवक की मौत, सामने आया हादसे का वीडियो
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 12, 2024
इतना ही नही एसडीएम ने स्टॉक को भी चेक किया जहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली। एसडीएम ने केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
एसडीएम सदर कृति राज के पास शिकायत आई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर मरीजों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। दवाएं समय पर नहीं दी जातीं। कुत्ता काटे के इंजेक्शन को लेकर घंटों मरीजों को बैठकर इंतजार करना पड़ता है। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और वे अपने दुपट्टे का घूंघट बनाकर आम महिला मरीज की तरह केंद्र पर पहुंच गईं।