1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Constable Exam Date: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख का हुआ एलान, अभ्यार्थी बसों में कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा

UP Police Constable Exam Date: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख का हुआ एलान, अभ्यार्थी बसों में कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। ये परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Police Constable Exam Date: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। ये परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों में होगा और प्रति पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

पढ़ें :- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

पेपर लीक होने के कारण परीक्षा हुई थी निरस्त
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की परीक्षा लीक होने के कारण निरस्त कर दी गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के कम में यह कार्यकम घोषित किया गया है।

अभ्यार्थी परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते है, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी तथा उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा।

 

 

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...