HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता को किया निलंबित, कई को दी चेतावनी

यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता को किया निलंबित, कई को दी चेतावनी

विद्युत संबंधी कार्यों में लापरवाही बढ़ाने के आरोप में पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष (Chairman of Uttar Pradesh Power Corporation)  डॉ. आशीष कुमार गोयल (Dr. Ashish Kumar Goyal) ने परीक्षण खण्ड फर्रूखाबाद के अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer) को निलंबित कर दिया है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान दो अधीक्षण अभियंता तथा आठ अधिशाषी अभियंताओं को चेतावनी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। विद्युत संबंधी कार्यों में लापरवाही बढ़ाने के आरोप में पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष (Chairman of Uttar Pradesh Power Corporation)  डॉ. आशीष कुमार गोयल (Dr. Ashish Kumar Goyal) ने परीक्षण खण्ड फर्रूखाबाद के अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer) को निलंबित कर दिया है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान दो अधीक्षण अभियंता तथा आठ अधिशाषी अभियंताओं को चेतावनी दी है।

पढ़ें :- Lucknow News: ये साहब तो... केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुनते...आम जनता की सुनवाई का क्या होता होगा आलम, CM से मंत्री ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष (Chairman of Uttar Pradesh Power Corporation) डॉ. आशीष कुमार गोयल (Dr. Ashish Kumar Goyal) ने कहा कि इस माह के अंत में सभी के कार्यों की प्रगति का मूल्याकंन किया जायेगा, जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं होगी उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दक्षिणांचल डिस्काम (Dakshinanchal Discom) के बांदा एवं कानपुर क्षेत्र की समीक्षा में आज अध्यक्ष ने चिन्हित वितरण एवं परीक्षक खण्ड के अधिशाषी अभियन्ताओं से ओटीएस, विद्युत बिल वसूली तथा मीटर स्थापना के सन्दर्भ में विस्तृत पूछताछ की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, दक्षिणांचल डिस्काम (Dakshinanchal Discom)  के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर (Managing Director Amit Kishore) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...