HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP School News : यूपी में बच्चों को नहीं मिलेगी कोई छुट्टी, जन्माष्टमी, बारावफात और रविवार को जाना होगा स्कूल

UP School News : यूपी में बच्चों को नहीं मिलेगी कोई छुट्टी, जन्माष्टमी, बारावफात और रविवार को जाना होगा स्कूल

अगर आपका बच्चा उत्तर प्रदेश की स्कूलों में पढ़ता है तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने जन्माष्टमी (Janmashtami) और बारावफात (Baravafat) की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल जाना होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अगर आपका बच्चा उत्तर प्रदेश की स्कूलों में पढ़ता है तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने जन्माष्टमी (Janmashtami) और बारावफात (Baravafat) की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल जाना होगा। यह नियम 1 सितंबर से 15 सितंबर तक लागू रहेगा। इस दौरान पड़ने वाले रविवार (Sunday) को भी यूपी (UP) के प्राइमरी स्कूल (Primary School) खुले रहेंगे।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम (Cleanliness Awareness Program) चलाया जाना है। ऐसे में यूपी के स्कूल लगातार 15 दिनों तक संचालित किए जाएंगे। इस दरमियान पड़ने वाले सभी त्योहारों की छुट्टी निरस्त रहेगी। साथ ही इस दौरान 3 सितंबर और 10 सितंबर को पड़ने वाले रविवार के दिनों में भी स्कूल खुले रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सितंबर महीने में 1 से 15 तारीख तक स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होगा इसका ब्योरा भी भेज दिया गया है।

प्रतिदिन की होगी मॉनिटरिंग

बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्राइमरी स्कूलों को स्वच्छता पखवाड़ा मनाना अनिवार्य है। इस दौरान प्रतिदिन की गतिविधियों में शामिल विद्यार्थियों की संख्या, अध्यापकों की संख्या और गतिविधियों के फोटोग्राफ व वीडियो भी भेजना होगा।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...