1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: दागी पुलिसकर्मी जबरन किए जायेंगे रिटायर, 50 साल पार पुलिसकर्मियों की शुरू हुई स्क्रीनिंग

यूपी: दागी पुलिसकर्मी जबरन किए जायेंगे रिटायर, 50 साल पार पुलिसकर्मियों की शुरू हुई स्क्रीनिंग

भारतीय जनता पार्टी  (Bharatiya Janata Party) ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर ली है। सरकार के गठन से पहले ही योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में यूपी में 50 साल पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर के लिए ​स्क्रीनिंग रिपोर्ट 20 मार्च तक मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी  (Bharatiya Janata Party) ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर ली है। सरकार के गठन से पहले ही योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में यूपी में 50 साल पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर के लिए ​स्क्रीनिंग रिपोर्ट 20 मार्च तक मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

बता दें कि, विभाग की तरफ से आदेश दिया गया था कि 50 साल या इससे अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करके और 30 नवंबर 2021 तक स्क्रीनिंग रिपोर्ट मांगी थीं। लेकिन सभी पुलिसकर्मियों की यह रिपोर्ट मुख्यालय में जमा नहीं की गई है। इसको लेकर मुख्यालय ने एक नोटिस जारी किया है और 20 मार्च 2022 तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है।

इसी को लेकर आधार पर दागी, भ्रष्ट और बैड वर्क एंड कंडक्ट वाले पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाएगा। वहीं, इसको लेकर लिस्ट तैयार करने वाले अफसरों को रिमाइंडर भेजा गया है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि नई सरकार के गठन के बाद 50 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...