HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी के 50 जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट, गोंडा में स्कूल 9 अक्टूबर तक बंद करने का दिया निर्देश

UP Weather Alert : यूपी के 50 जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट, गोंडा में स्कूल 9 अक्टूबर तक बंद करने का दिया निर्देश

UP Weather Alert : देश में एक बार फिर मानसून के करवट लेने से कई राज्यों में एक बार फिर तेज बरसात का दौर जारी है। यूपी-उत्तराखंड के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसार में भी बादलों की लुका-छिपी और हल्की बारिश का दौर चल रहा है। बारिश (Rain) और हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त गुलाबी ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जानें क्या अपडेट जारी किया है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Alert : देश में एक बार फिर मानसून के करवट लेने से कई राज्यों में एक बार फिर तेज बरसात का दौर जारी है। यूपी-उत्तराखंड के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसार में भी बादलों की लुका-छिपी और हल्की बारिश का दौर चल रहा है। बारिश (Rain) और हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त गुलाबी ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जानें क्या अपडेट जारी किया है?

पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज

यूपी के 50 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर भी 7 से 10 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज के लिए यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है। भारी बरसात के चलते नेपाल से सटे यूपी के तराई वाले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। श्रावस्ती

गोंडा जिले में 7 से 9 अक्टूबर तक  पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे

तेज बरसात (Rain) की वजह से यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद करने पड़ गए हैं। गोंडा जिले के डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने 7 से 9 अक्टूबर तक जिले के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। ये स्कूल अब सोमवार यानी 10 अक्टूबर को ही खुलेंगे। इस आदेश में बीएसए के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूल भी शामिल हैं।

पढ़ें :- संविधान दिवस:पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेटकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित

इन राज्यों में आज होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में 2-4 दिनों तक मध्यम से लेकर भारी बारिश का अनुमान है। कई इलाकों में गरज के साथ बारिश (Rain) के तेज छींटे भी पड़ सकते हैं। उत्तराखंड में 7 से लेकर 10 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से 8 और 9 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि बाकी 2 दिनों के लिए यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान लोगों को पहाड़ों की यात्रा से बचने का आह्वान किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...