HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP weather alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 20 से अधिक शहरों में हो सकती बारिश

UP weather alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 20 से अधिक शहरों में हो सकती बारिश

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश तो कहीं एकदम सूखा पड़ा हुआ है। लखनऊ में कुछ देर पहले बारिश शुरू हुई इसके बाद तेज धूप निकल गई। ऐसा ही मौसम पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वहीं, अब मौसम विभाग ने 20 से अधिक शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP weather alert: उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश तो कहीं एकदम सूखा पड़ा हुआ है। लखनऊ में कुछ देर पहले बारिश शुरू हुई इसके बाद तेज धूप निकल गई। ऐसा ही मौसम पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वहीं, अब मौसम विभाग ने 20 से अधिक शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम का यही रुख आगे भी रहेगा। मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश के बताई है, जबकि कई जगहों पर छिटपुट ओर मध्यम बारिश हो सकतती है। शुक्रवार को बाराबंकी में 3.6 मिमी, इटावा में 17 मिमी, फुरसतगंज में 15.1 मिमी, हमीरपुर में 5, शाहजहांपुर में 3 मिमी बारिश हुई। मेरठ में 42.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने जिन शहरों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदासनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं।

बता दें कि, पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश के तराई इलाके इन दिनों जलमग्न हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी समेत कई क्षेत्रों में बीते दिनों बाढ़ का कहर भी देखने को मिला। यहां पर बाढ़ ने जमकर तबाही मचाईं

 

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...