HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Forecast : आंधी और तेज हवा से लखनऊवासियों को मिली राहत, अगले 3 दिनों तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

UP Weather Forecast : आंधी और तेज हवा से लखनऊवासियों को मिली राहत, अगले 3 दिनों तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

यूपी के मौसम (UP Weather )  में लगातार बदलाव जारी है। गर्मी के तेवर के बीच आंधी और तेज हवाओं से तापमान में मामूली गिरावट आई है। राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में सोमवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में धूप और बदली के बीच बारिश की संभावना जतायी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: यूपी के मौसम (UP Weather )  में लगातार बदलाव जारी है। गर्मी के तेवर के बीच आंधी और तेज हवाओं से तापमान में मामूली गिरावट आई है। राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में सोमवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में धूप और बदली के बीच बारिश की संभावना जतायी है। मो. दानिश ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में धुंआधार बारिश होने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ 6 जून से यूपी में सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद अगले 3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

पढ़ें :- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान ने यूपी के इन जिलों में मचाई भारी तबाही, देखें तबाही का मंजर

यूपी के 29 जिलों में जून में ज्यादा बारिश का अनुमान

इसी के साथ सोमवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी और बौछारें पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में यूपी के 29 जिलों में मई के मुकाबले जून में ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में बादल छाने के साथ सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मो. दानिश ने बताया कि सोमवार सुबह लखनऊ में बादल छाए रहे।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि ‌उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में पूरे जून महीने में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

पढ़ें :- UP Weather Forecast : यूपी के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...