1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up weather : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले पांच दिन तक एक्टिव रहेगा मानसून

Up weather : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले पांच दिन तक एक्टिव रहेगा मानसून

Up Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में कई दिनों से जारी भारी उमस के बाद रविवार सुबह को अचानक मूलसलाधार बाशिस मौसम अचानक सुहावना हो गया है। हालांकि दोपहर धूप खिली और चल रही हवा ने मौसम का पूरी तरह से बदल दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश (UP Rain) के अलग-अलग हिस्सों में 18 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Up Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में कई दिनों से जारी भारी उमस के बाद रविवार सुबह को अचानक मूलसलाधार बाशिस मौसम अचानक सुहावना हो गया है। हालांकि दोपहर धूप खिली और चल रही हवा ने मौसम का पूरी तरह से बदल दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश (UP Rain) के अलग-अलग हिस्सों में 18 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

राज्य के 24 जिलों में रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग (Weather Department) ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी बारिश का अनुमान जताया है। यहां कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग (Weather Department) ने रविवार को लखनऊ, बलरामपुर, बस्ती, हरदोई, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, ललितपुर, झांसी, महोबा, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के अलावा बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक इन इलाकों में कभी धूप निकलेगी तो कभी छांव हो जाएगी, कभी तेज हवाएं चलेगी तो कभी उमस हो जाएगी। इसके अलावा इन इलाकों में पांच से सात डिग्री तक तापमान भी गिरेगा। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक इन इलाकों में तापमान 33 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।

मौसम व‍िभाग (Weather Department) के मुताबिक आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बलरामपुर, बस्ती, हरदोई, देवरिया, वाराणसी, चंदौली, ललितपुर, झांसी, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, महोबा, मऊ, भदोही समेत कई अन्य जिलों में अगले तीन से चार द‍ि‍नों तक मौसम खुशनुमा बना रह सकता है। इन इलाकों में तेज हवाएं चलेगी और रुक रुककर बारिश भी हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर सिस्टम आगे बढ़ रहा है। यह भी मध्य भारत की तरफ जाएगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। ओडिसा, छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व यूपी के कई क्षेत्रों में आज तेज बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...