HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Live : Cyclone ‘Mocha’ की वजह से यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश शुरू, मौसम बना सुहावना

UP Weather Live : Cyclone ‘Mocha’ की वजह से यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश शुरू, मौसम बना सुहावना

UP Weather Live : साइक्लोन 'मोचा' (Cyclone 'Mocha') के कारण यूपी में मौसम तेजी से करवट ले लिया है। सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। देश के कुछ हिस्सों में साइक्लोन 'मोचा' (Cyclone 'Mocha')  के कारण बारिश आंधी की स्थिति के बीच यूपी में भी मौसम अचानक बदल गया है। लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Live : साइक्लोन ‘मोचा’ (Cyclone ‘Mocha’) के कारण यूपी में मौसम तेजी से करवट ले लिया है। सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। देश के कुछ हिस्सों में साइक्लोन ‘मोचा’ (Cyclone ‘Mocha’)  के कारण बारिश आंधी की स्थिति के बीच यूपी में भी मौसम अचानक बदल गया है। लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है।

पढ़ें :- Cyclone Mocha : भीषण चक्रवात में बदला 'मोचा', इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

लखनऊ में सोमवार को बादल छाए रहने के बीच दोपहर बाद तेज हवाएं चली और जमकर बारिश हुई है। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है। राज्य में नई दिल्ली से सटे एनसीआर में बारिश और हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार सुबह यहां तेज हवाओं के साथ काले बादलों ने डेरा डाला रखा है। कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है। इस वजह से पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

पढ़ें :- Cyclone Mocha : चक्रवाती तूफान मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...