HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : यूपी के कई शहरों में मानसून ने दी दस्तक, मिली गर्मी से राहत

UP Weather : यूपी के कई शहरों में मानसून ने दी दस्तक, मिली गर्मी से राहत

UP Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दोपहर 12.30 अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह से चल रहे धूंप छांव के खेल के बाद एकाएक अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दोपहर 12.30 अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह से चल रहे धूंप छांव के खेल के बाद एकाएक अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

 

पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव

 

मार्च से लेकर अभी तक बारिश को तरस रहे यूपी व लखनऊवासियों के लिए अब राहत भरे दिन आने वाले हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में मानसूनी बारिश दस्तक दे दी है। पहला दिन बूंदाबांदी व हल्की बारिश तक ही सीमित रहेगा, लेकिन 29 जून से एक जुलाई के बीच 25 से 35 मिमी बारिश होने की संभावना है।

 

बता दें कि सोमवार को लखनऊ में बादलों का डेरा रहा। बौछारों ने गर्मी से राहत दी। चार मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसूनी बारिश का मौसम बन रहा है। बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों में हवा की रफ्तार में चार किमी प्रति घंटा का इजाफा हुआ है।

सोमवार को हवा की रफ्तार 12.4 डिग्री सेल्सियस रही। हवा में नमी के कारण उमस भी बढ़ी है। रात के समय नमी 44 से बढ़कर 55 प्रतिशत और दिन में 80 प्रतिशत रही। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार बारिश से तापमान में नौ डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।

पढ़ें :- UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...