1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather: राजधानी लखनऊ समेत इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: राजधानी लखनऊ समेत इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जगह भारी बारिश देखने को मिला है। जिसके बाद से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका जताया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Weather Report 22 July 2022: उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जगह भारी बारिश देखने को मिली है। जिसके बाद से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका जताया है। कई दिनों के उमस के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद से मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।  बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शामली, बागपत, बुलंदशहर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी में जोरदार बारिश होगी। इसके अलावा बांदा, फतेहपुर, औरैया, कौशांबी,  गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत, रविदास नगर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अयोध्या,  प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, जालौन और अंबेडकर नगर सहित 38 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं. खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...