HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : यूपी के 30 जिलों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट, तो इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Update : यूपी के 30 जिलों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट, तो इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Update: यूपी में फिर से मौसम बदल रहा है। शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा और अरब सागर सारी पछुआ हवा की वजह से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Update: यूपी में फिर से मौसम बदल रहा है। शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा और अरब सागर सारी पछुआ हवा की वजह से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। हवाओं के साथ आ रही नमी और मानसून के सक्रिय अवस्था सहित दो मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है।

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

रविवार को 30 जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 36 जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल 3 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। रविवार को आगरा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया जबकि जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

इन क्षेत्रों में वज्रपात का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग द्वारा आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, हापुर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, कानपुर में गिरने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मेरठ,, मथुरा मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली और सोनभद्र में भी गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें :- UP Weather Update: फिर मौसम लेगा करवट, 26 और 27 हो बारिश के आसार

भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मुरादाबाद में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, अलीगंज, कासगंज, मैनपुरी खीरी, महाराजगंज, फतेहपुर, और बिजनौर में भी बारिश देखने को मिली है। तेज रफ्तार से हो रही बारिश के साथ ही कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई है। कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। 13 जुलाई को दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक बागपत और गाजियाबाद के मध्य यमुना नदी के किनारे अलीपुर तटबंध से रिसाव की सूचना मिल रही थी। इसके अलावा शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जबकि बुलंदशहर के नरोरा में गंगा अपने खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इतना ही नहीं बदायूं के कछला ब्रिज पर गंगा और मुजफ्फरनगर के मावी में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया ।है ऐसे में कई गांव में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...