HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी – बारिश के साथ गिरेंगे ओले

UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी – बारिश के साथ गिरेंगे ओले

UP Weather Update, MD issued alert, strong storm in these districts of UP - hail will fall with rain

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने आज से लेकर 27 मई तक उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। विभाग ने कहा कि दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक आंधी चलने की संभावना है।आईएमडी ने कहा कि मौसम की स्थिति में मौजूदा घटनाक्रम अरब सागर से नमी के कारण है। उत्तर पश्चिम भारत में 5 दिनों तक आंधी चलेगी।

पढ़ें :- UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में मानसून बरपा रहा है कहर, 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

अरब सागर से आई नमी के कारण उत्तर पश्चिम भारत में आज और कल ऐसा ही मौसम रहेगा। कल से इसका असर मुख्य रूप से यूपी में होगा और अगले दिन से कम हो जाएगा। उत्तर-पश्चिमी भारत में 5 दिन तक आंधी चलेगी। आईएमडी वैज्ञानिक दानिश ने कहा, अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

इन जिलों के जारी येलो अलर्ट

आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली में गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार बस्ती, बिजनौर बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात , कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी में बौछारें पड़ेंगी।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में कब तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज? तेज हवा और बारिश से तापमान गिरा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...