1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. दिसंबर में आने वाली आगामी त्योहार, पढ़े पूरी लिस्ट

दिसंबर में आने वाली आगामी त्योहार, पढ़े पूरी लिस्ट

सनातम धर्म में प्रत्येक दिन को एक पर्व माना गया है। इसे किसी न किसी देवी-देवता, त्यौहार या उद्देश्य के साथ संबद्ध किया गया है। आज हम आप को बताएंगे दिसंबर में आने वाली आगामी त्योहारो के बारे में।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Hindu Festival 2022: सनातम धर्म में प्रत्येक दिन को एक पर्व माना गया है। इसे किसी न किसी देवी-देवता, त्यौहार या उद्देश्य के साथ संबद्ध किया गया है। आज हम आप को बताएंगे दिसंबर में आने वाली आगामी त्योहारो के बारे में।

पढ़ें :- Jupiter transit in Taurus : देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का वृषभ में हो रहा है गोचर , जानें  विभिन्न राशियों पर प्रभाव

दिसंबर माह में आएंगे ये हिंदू पर्व एवं त्यौहार (Hindu Festival 2022)

दिसंबर माह की शुरूआत एक दिसंबर 2022 को गुरुवार से होगी। माह की शुरूआत में अगहन मास का शुक्ल पक्ष रहेगा जबकि माह का अंत पौष माह के शुक्ल पक्ष में होगा।

3 दिसंबर – गीता जयंती
3 दिसंबर – मोक्षदा एकादशी (अथवा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी)
4 दिसंबर – वैष्णव मोक्षदा एकादशी एवं गुरुवायूर एकादशी, मत्स्य द्वादशी
5 दिसंबर – हनुमान जयंती
6 दिसंबर – कार्तिगई दीपम
7 दिसंबर – दत्तात्रेय जयंती, मार्गशीर्ष माह का पूर्णिमा व्रत, अन्वधान
8 दिसंबर – अन्नपूर्णा जयंती, भैरवी जयंती, रोहिणी व्रत, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा
9 दिसंबर – पौष माह का आरंभ
11 दिसंबर – संकष्टी चतुर्थी व्रत
16 दिसंबर – धनु संक्रान्ति, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
19 दिसंबर – सफला एकादशी (पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी)
21 दिसंबर – प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
22 दिसंबर – वर्ष का सबसे छोटा दिन
23 दिसंबर – हनुमान जयंती
26 दिसंबर – विनायक चतुर्थी
27 दिसंबर – मंडल पूजा
28 दिसंबर – स्कन्द षष्टी
29 दिसंबर – गुरु गोबिंद सिंह जयंती
30 दिसंबर – मासिक दुर्गाष्टमी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...