आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और विजिलेंस की जांच में घिरे मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का यूपी के स्वास्थ्य विभाग में जमकर चल रहा है। मौजूदा भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भी मुकेश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके आरोपो पर जांच जारी है।
लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और विजिलेंस की जांच में घिरे मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का यूपी के स्वास्थ्य विभाग में जमकर चल रहा है। मौजूदा भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भी मुकेश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके आरोपो पर जांच जारी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा मुकेश श्रीवास्तव पर न जाने क्यों मेहरबान है? मुकेश की कई कंपनियां भी हैं, जो जांच के घेरे में चल रही हैं।
सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश में 2 से 3 दिनों में करीब आधा दर्जन सीएमओ के तबादले होने हैं। इस तबादले में मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का चलने जा रहा है, जिस पर ब्रजेश पाठक की भी मुहर लगती हुई दिख रही है। UP में बस्ती, अयोध्या, सीतापुर, शाहजहांपुर, इटावा, नोएडा, बुलंदशहर और बांदा में CMO के तबादले होने जा रहा हैं। इन जगहों पर CMO की तैनाती के लिए मुकेश श्रीवास्तव और उसके लोगों ने बड़ा षड्यंत्र रचा है। इन्होंने UP सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के लेटर पैड पर CMO के तबादले के लिए चिट्ठी संबंधित विभाग और मंत्री को भेजी है।
अपनी कंपनियों के लिए लेता है काम
सूत्रों की माने तो मुकेश श्रीवास्वत का सिस्टम जीरो टॉलरेंस की नीति पर भारी पड़ रहा है, जिन जिले में उसके चेहते सीएमओ का ट्रांसफर होता है, उनसे वो अपनी कंपनियों के लिए काम भी लेता है। सबसे अहम बात ये है कि, इसकी कई कंपनियां है, जिसको मानक के विपरित काम भी आसानी से मिल जा रहा है। इसकी कई कंपनियों के खिलाफ जांच भी चल रही है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरा है मुकेश
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में अपना सिक्का चलाने वाला मुकेश आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी घिरा हुआ है। विजिलेंस से लेकर ईडी तक निशाने पर मुकेश श्रीवास्तव है। सूत्रों की माने तो मुकेश राजधानी लखनऊ में एक बड़े होटल और बहराइच में एक अस्पताल का निर्माण भी करा रहा है। अगर इसकी जांच हो तो मुकेश की आय से अधिक संपत्ति का मामला और उजागर होगा।
एनआरएचएम घोटाले में भी आया था नाम
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई के चलते जेल जाना पड़ा था और अभी भी उनके खिलाफ केस चल रहा है।