HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Urfi Javed ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर पहना ऐसा आउटफिट फैंस हुए शाक्ड, कर रहे हैं जमकर कमेंट

Urfi Javed ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर पहना ऐसा आउटफिट फैंस हुए शाक्ड, कर रहे हैं जमकर कमेंट

Urfi Javed  : मीडिया सेंशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे स्टाइल से मशहूर है। शुक्रवार की शाम को उर्फी जावेद ने अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया। वहां पपराजी भी मौजूद रहे। अब मौका इतना खास हो और उर्फी कुछ अलग न करें ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने अपने आउटफिट से फिर से सभी को चौंकाया। उर्फी ने इस बार धागे से बनी हुई रिवीलिंग ड्रेस पहनी जिस पर मोतियों से वर्क किया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Urfi Javed  : मीडिया सेंशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे स्टाइल से मशहूर है। शुक्रवार की शाम को उर्फी जावेद ने अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया। वहां पपराजी भी मौजूद रहे। अब मौका इतना खास हो और उर्फी कुछ अलग न करें ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने अपने आउटफिट से फिर से सभी को चौंकाया। उर्फी ने इस बार धागे से बनी हुई रिवीलिंग ड्रेस पहनी जिस पर मोतियों से वर्क किया गया था। बेबी पिंक कलर की ड्रेस के साथ उर्फी ने मैचिंग लिपस्टिक लगाई। उन्होंने बालों का बन बनाया और एक साइड बालों को चेहरे पर खुला छोड़ा।

पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

वीडियो के बैकग्राउंड में हाय हाय ये मजबूरी गाना चल रहा है। उर्फी का वीडियो देख उन्हें फैन्स बधाइयां देने लगे। सभी को लगा उनका जन्मदिन गुरुवार को ही है। लेटेस्ट पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि उनका बर्थडे 15 अक्टूबर को है लेकिन जिन लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं उनका शुक्रिया।

यूजर्स ने किया ट्रोल

उर्फी का कोई वीडियो हो और उस पर ट्रोल ना किया जाए ऐसा शायद ही कभी हो। यूजर्स ने उनके कपड़ों को लेकर भद्दी टिप्पणियां कीं। एक यूजर ने लिखा, ‘मजबूरी तो दिख ही रही है। पैसा नहीं है।‘ एक यूजर ने कहा, ‘दिवाली की लाइट लपेट लिया क्या?’ एक कहते हैं, ‘अगला ड्रेस टेप से बनाना दीदी।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘ऐसे ऐसे कपड़े पहनती है लगता नागमणि लेकर ही मानेगी।

म्यूजिक वीडियो रिलीज

उर्फी का नया म्यूजिक वीडियो हाय हाय ये मजबूरी हाल ही में रिलीज हुआ है। वह गाने का प्रमोशन भी कर रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने लॉकअप की कंटेस्टेंट रहीं अंजलि अरोड़ा के साथ भी एक वीडियो शेयर किया था।

पढ़ें :- Monalisa Hot Pictures: मोनालिसा ने शेयर की ब्लैक आउटफिट में हॉट पिक्चर्स, वायरल हुई तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...