1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ईरान समर्थित समूहों को अमेरिका ने बनाया निशाना, किये हवाई हमले

ईरान समर्थित समूहों को अमेरिका ने बनाया निशाना, किये हवाई हमले

रविवार को इराक और सीरिया की सीमा के पास मौजूद ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ अमेरिका के द्वारा हवाई हमले किए गये।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

वाशिंगटन। रविवार को इराक और सीरिया की सीमा के पास मौजूद ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ अमेरिका के द्वारा हवाई हमले किए गये। ये हमले अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर किया। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से जो बाइडन ने 5 महीने में दूसरी बार क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है।

पढ़ें :- पाकिस्तानी युवती के अंदर धड़क रहा है भारतीय दिल, चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि इन ठिकानों का इस्तेमाल इराक में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ मानव रहित हवाई हमले करने के लिए उपयोग किया जा रहा था।

किर्बी ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में दो और इराक स्थित एक ठिकाने को निशाना बनाया है। इस दौरान ऑपरेशनल और हथियार भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाया गया। उन्होंने इन हवाई हमलों को ‘रक्षात्मक’ बताते हुए कहा कि ये ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा हमलों के जवाब में किए गए हैं।

 

 

पढ़ें :- America : अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली लगने से मौत , पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...