अक्सर हम अपने पूर्वजो देखते आए हैं कि जब बच्चे छोटे होते है तब वह उनको घरेलू माध्यम से देखभाल करते है| तो आज हम आप को उनमे से एक टोटके के बारे में बतायेंगे |
लाल मिर्च का सही उपयोग करने से घर में फैली नकारात्मकता दूर हो जाती है और घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है। लाल मिर्च के अंदर छिपे गुण दुष्ट शक्तियों को दूर भगाने में सहायक होते है। वास्तु दोषों को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में लाल मिर्च और नमक के प्रयोग के बारे में बताया गया है। लाल मिर्च उर्जा को नष्ट कर सकारात्मक उर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। आइये जानते है नके के टोटक के बारे में ।
टोटके
बताया जाता है कि, लाल मिर्च और कांच राहू ग्रह के करक होते हैं। नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखने से
नकारात्मक उर्जा का नाश होता हैं। शौचालय में सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा होती हैं ऐसे में नमक का उपाय इसे दूर कर देगा।
घर में पोछा लगाए तो उसमे कुछ नमक मिला दे, हफ्ते में कम से कम एक दो बार नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं।
नमक वाले पानी से स्नान कर के सोने से नींद अच्छी आती हैं।
बच्चों को चुटकी भर नमक डालकर पानी से नहलाएंगे तो उन्हें बुरी नजर नहीं लगेगी ।
लाल मिर्च बच्चों को झाड़ने में उपयोग किया जाता है|