उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के साठ हजार दो सौ चौव्वालिसल पदों पर भर्ती के लिए कल शानिवार 17 फरवरी और 18 फरवरी को पऱीक्षा चल रही है। इसी के चलते शनिवार17 फरवरी को एक ऐसा एडमिट कार्ड वायरल हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के साठ हजार दो सौ चौव्वालिसल पदों पर भर्ती के लिए कल शानिवार 17 फरवरी और आज 18 फरवरी को पऱीक्षा चल रही है। इसी के चलते शनिवार17 फरवरी को एक ऐसा एडमिट कार्ड वायरल हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, यूपी के कन्नौज से यूपी पुलिस कॉस्टेबल परीक्षा के लिए एक्ट्रेस सनी लियोन की तस्वीर लगी हुई एडमिट कार्ड खूब वायरल हुआ। इस एडमिट कार्ड पर एक्जाम का डेट 17 फरवरी दी गई है।
Sunny Leone’s Photo Seen On UP Police Recruitment Exam Admit Card 😂 #Bollywood #bollywoodactress #SunnyLeone #MunawarFaraqui #ElvishYadav #BiggBoss17 #abhisha #ManishaRani #JiyaShankar #ThalapathyVijay #KamalHaasan pic.twitter.com/1JB5Vk078B
— anki (@creativeidea4yo) February 18, 2024
रजिस्ट्रेशन यूपी पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर सनी लियोन की फोटो के साथ किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने शनिवार को राज्य के 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की थी।
#SunnyLeone
Admit card with Sunny Leone’s name and photo released in UP Police recruitment exam◆ Admit card issued in the name of actress Sunny Leone
◆ Two-day examination is being held for recruitment to the posts of police constable in UP. pic.twitter.com/IPtwp8mrf0
— Raju Dhinda (@Rchoudhary7777) February 18, 2024
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
वायरल एडमिट कार्ड में लिखा है कि एक्ट्रेस सनी लियोन का परीक्षा केन्द्र श्रीमति सोनेश्रू मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज था। यह कॉलेज उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज के तिर्वा तहसील में है। वहीं इस वायरल एडमिट कार्ड मामले में पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु कर दी है।