Uttarakhand High Court on Virat Kohli's Videos: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में होती है। उनकी कोई भी अक्सर एक्टिविटी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली के वीडियो पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।
Uttarakhand High Court on Virat Kohli’s Videos: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में होती है। उनकी कोई भी अक्सर एक्टिविटी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली के वीडियो पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।
दरअसल, वीडियो में कोहली की कुछ बच्चों के साथ बातचीत है। इसमें खेल क्षेत्र की जमीनी हकीकत उजागर हुई है। बच्चों के लिए खेल के मैदानों की कमी के बारे में सामने आए इस वीडियो को लेकर हंगामा हो गया। कुछ बच्चों ने इसको लेकर मुख्य न्यायाधीश को पत्र भी लिखा था। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और केंद्र व प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है।
कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकारों से कहा कि कई स्थानों पर बच्चों के लिए खेल के मैदान नहीं हैं। बच्चे खेल सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार बताए आखिर बच्चों को खेल का मैदान मुहैया कराने के लिए उसने कौन सी नीति लागू की है। मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उत्तराखंड के खेल सचिव, शहरी विकास सचिव और भारत सरकार के खेल सचिव की ओर से क्या जवाब आता है।