HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarkashi Tunnel Rescue: अभी सुरंग से बाहर आने में श्रमिकों को लग सकते हैं कुछ और दिन

Uttarkashi Tunnel Rescue: अभी सुरंग से बाहर आने में श्रमिकों को लग सकते हैं कुछ और दिन

उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बीते 14 दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। बीते दिनों उम्मीद थी कि शनिवार तक श्रमिक बाहर आ सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बीते 14 दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। बीते दिनों उम्मीद थी कि शनिवार तक श्रमिक बाहर आ सकते हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है।

पढ़ें :- Uttarakhand News : उत्तरखंड हाईकोर्ट नैनीताल ने जजों की तबादलों सूची जारी की,कई जिलों के जिला जज बदले, देखें लिस्ट

पढ़ें :- Uttarakhand News : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से, बिना पंजीकरण के चार धाम पर जाने की अनुमति नहीं

सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...