1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस शासित राज्यों में 1 मई से नहीं चलेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम, है ये बड़ी वजह

कांग्रेस शासित राज्यों में 1 मई से नहीं चलेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम, है ये बड़ी वजह

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से नए मरीजों की संख्या में भारी और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए जहां केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के फैसला किया। तो वहीं कांग्रेस शासित राज्य और केंद्र के बीच टीकाकरण के तीसरे चरण को लेकर तकरार शुरू हो गई है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से नए मरीजों की संख्या में भारी और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए जहां केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के फैसला किया। तो वहीं कांग्रेस शासित राज्य और केंद्र के बीच टीकाकरण के तीसरे चरण को लेकर तकरार शुरू हो गई है।

पढ़ें :- LS Election 2nd Phase Voting : नोएडा-गाजियाबाद में कुछ जगहों पर EVM खराब, अमरोहा में मतदान का बहिष्कार

बता दें कि आगामी 1 मई से कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने वाला है, जिसके अंतगर्त 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने से साफ इनकार कर दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...