HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ से मेरठ तक ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे-भारत एक्सप्रेस, जानिए कब-कब चलेगी और कितना होगा किराया

लखनऊ से मेरठ तक ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे-भारत एक्सप्रेस, जानिए कब-कब चलेगी और कितना होगा किराया

Lucknow-Meerut Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली 31 अगस्त को हरी झंडी दिखाएंगे। नई वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। ट्रेन का नियमित संचालन एक सितंबर को लखनऊ से शुरू हो जाएगा, जबकि तीन सितंबर से यह ट्रेन मेरठ से चलनी शुरू हो जाएगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow-Meerut Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली 31 अगस्त को हरी झंडी दिखाएंगे। नई वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। ट्रेन का नियमित संचालन एक सितंबर को लखनऊ से शुरू हो जाएगा, जबकि तीन सितंबर से यह ट्रेन मेरठ से चलनी शुरू हो जाएगी।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ बोगियां होंगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन ट्रेन का संचालन होगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में तय करेगी।

बताया जा रहा है कि लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयरकार का किराया 1500 से 1800 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 हो सकता है। हालांकि, अभी नई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी नहीं किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...