भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। बीते कई दिनों से भाजपा सासंद बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। बीते कई दिनों से भाजपा सासंद बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि भर्तियों के न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं। सरकारी आंकड़ों की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। भाजपा सासंद वरुण गांधी ने केंद्र में विभन्न विभागों समेत सेना, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों में खाली पड़े पदों की संख्याओं को लेकर ट्वीट किया।
जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आँकड़े चौंकाने वाले हैं।
जहां भर्तियाँ न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आँकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं।
कहाँ गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था?
पढ़ें :- CPCB Report : महाकुंभ में संगम का पानी नहाने योग्य नहीं? सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 73 जगहों के पानी की टेस्टिंग रिपोर्ट NGT में पेश की
यह जानना हर नौजवान का हक है! pic.twitter.com/dxtn64IeRz
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 28, 2022
उन्होंने लिखा है कि, ‘जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है।’