नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार हीरो वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के के साथ आज शादी के बंधन मे बांधने जा रहें हैं। आपको बता दें, इनकी शादी की तैयारियां ज़ोर शोर से देखी जा सकतीं हैं। शादी के लिए मेहमान आज सुबह से ही अलीबाग की ओर रवाना होते हुए दिखे।
करण जौहर से लेकर पंडित जी तक सबकी तस्वीरें कैमरों में कैद हुईं। मीडिया ने Venue पर वेडिंग प्लानर टीम को एक शानदार बाईक ले जाते हुए देखा। या तो वरूण ने इसी बाईक पर शानदार एंट्री लेते हुए अपनी दुलहनिया को सरप्राइज़ करेंगे।
या फिर वरूण और उनकी दुलहनिया, शादी के बाद प्लान की गई After Party में इसी बाईक पर आने वाले हैं। 4 बजे के करीब, लड़के वाले, दूल्हे राजा वरूण धवन को लेकर बारात लेकर निकलेंगे। ये बारात, केवल रिसॉर्ट कैंपस के अंदर ही रहेगी। गेट के बाहर नहीं आएगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ' एक्ट्रेस उर्फी जावेद हैं ट्रांसजेंडर ', कोर्ट में साबित कर देंगे, फैजान अंसारी ने कुछ ऐसा किया दावा
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद, वरूण और नताशा बाहर आकर, मीडिया को कुछ तस्वीरें दे सकते हैं। शादी में खाने के मेन्यू में लेबानीज़, मेक्सिकन और भारतीय व्यंजन हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दो पर दर्ज किया केस
शादी की थीम में वरूण धवन की फिल्में भी शामिल हैं क्योंकि उनकी खास दोस्त ज़ोया मोरानी टीम हंप्टी की टी शर्ट पहने दिखीं। वहीं वरूण की एक और दोस्त टीम वीर की टी शर्ट पहनी दिखाई दीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- राम चरण ने अपने जीवन में इन फिल्मों को करने से किया था मना, जो बॉक्स ऑफिस में मचाया था धमाल
वहीं सजावट के लिए प्रॉप्स ले जाते हुए वेडिंग प्लानर की टीम दिखी। इस प्रॉप पर लिखा था – Awkward but Enthusiastic Dancing। वरूण धवन की शानदार एंट्री में उनका साथ देने के लिए ढोल नगाड़े वाले भी पहुंचे हुए थे।
View this post on Instagram