1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : तिजोरी के सामने रख दें ये छोटी सी चीज, होगी धनवर्षा

Vastu Tips : तिजोरी के सामने रख दें ये छोटी सी चीज, होगी धनवर्षा

Vastu Tips :   हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी एक सुंदर-सा घर हो। जिसे वह अपने अनुसार सजाए -संवारे। जहां आकर वह न सिर्फ अपनी सारी समस्याओं को भूल जाए, बल्कि सुख -चैन का भी अनुभव करें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Vastu Tips :   हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी एक सुंदर-सा घर हो। जिसे वह अपने अनुसार सजाए -संवारे। जहां आकर वह न सिर्फ अपनी सारी समस्याओं को भूल जाए, बल्कि सुख -चैन का भी अनुभव करें। लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ एक अच्छा घर बना लेने से जीवन की सभी समस्याएं खत्म नहीं हो जाती हैं। उस घर में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार कौन- सी चीज कहां होनी चाहिए इन बातों का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है।

पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन घर ले आएं ये चीजें, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

किसी भी घर के लिए उसका मेन गेट सिर्फ बाहर आने -जाने का रास्ता ही नहीं होता ,बल्कि उस रास्ते से होकर घर में सभी तरह की एनर्जी अंदर आती जाती रहती है। इसीलिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra)  के अनुसार किसी भी गेट को साफ- सुथरा और सजा कर रखना चाहिए। ताकि उस गेट के रास्ते जो भी व्यक्ति अंदर जाए वो उसे सजावट को देख कर खुश हो, और अपने साथ ही साथ अंदर एक खुशहाल मन लेकर जाए।

पर्पल कलर धन को प्रदर्शित करता है अगर आप चाहते हैं कि घर में कभी भी पैसों से जुड़ी कोई भी समस्या न आए तो घर की दीवारों पर पर्पल कलर का पेंट करवा दे। अगर दीवारों को पेंट कराना संभव न हो, तो ऐसे में घर के अंदर पर्पल कलर के गमले में एक मनी प्लांट का पौधा लगा कर रख लें।

अगर आपके घर मे कोई तिजोरी या अलमारी है जिसमें आप घर का सारा कैश रखते हैं तो कोशिश करें कि उस तिजोरी (vault) या अलमारी (cupboard) के ठीक सामने शीशा लगा ले। शीशे में आपके तिजोरी की परछाई पड़ेगी और जल्द से जल्द आपकी अलमारी में रखा धन आपको दोगुना होता दिखाई देगा।

यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी भी धन की हानि न हो, तो घर का कोई भी नल या पाइप के अधिक दिनों तक खराब पड़ा न रहने दें बहता पानी, बहते धन को प्रदर्शित करता है।

पढ़ें :- Shukra Asta 2024:  विवाह के कारक ग्रह शुक्र हुए अस्त, नहीं होंगे शुभ काम

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...