HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : मुख्य तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए, जानिए वास्तु उपायों को जिनसे घर की रौनक लौट आए

Vastu Tips : मुख्य तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए, जानिए वास्तु उपायों को जिनसे घर की रौनक लौट आए

घर द्वार की रौनक बनी रहे इसके लिए गृहस्वामी हर जतन करता है। जाने अनजाने में घर की रौनक को किसी की नजर लग जाय तो घर की खुशियां बिखरने लगती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips: घर द्वार की रौनक बनी रहे इसके लिए गृहस्वामी हर जतन करता है। जाने अनजाने में घर की रौनक को किसी की नजर लग जाय तो घर की खुशियां बिखरने लगती है। ऐसे में घर का हर सदस्य उदास रहने लगता।घर के फूल मुरझाने लगते है। घर में पक्षियों का आना जाना कम हो जाता है। मेहमान दूरी बनाने लगते है। पड़ोसी ताना मारते है और विरोधी साजिश करते है। घर के विकास की घड़ी रुक जाती है। ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि वास्तु के दोष के कारण से सब स्थितियां बनती है। आइये जानते है कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिससे घर की रौनक लौट आए।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

सौभाग्य और धन के लिए वास्तु टिप्स

· मुख्य दरवाजों को मरम्मत से मुक्त रखें
· एक्वेरियम के अंदर बहने वाले पानी की आवाज घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह और खुशहाली को भी बढ़ाती है
· मुख्य तिजोरी और लॉकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए
· घर को अव्यवस्था से मुक्त रखें
· कुबेर यंत्र को घर के पूर्व, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं
·  घर में पर्याप्त मात्रा में धूप आने दे
· भोजन को बैग में न रखें
· दवा घर पर न रखें
·साइनबोर्ड का प्रयोग करें
· प्रवेश द्वार को सजा कर रखें

धन को आकर्षित करने के लिए वास्तु टिप्स

1.अपने धन का अध्ययन करें
2.मूल्य जोड़ने के विभिन्न तरीकों के बारे में सोचें
3.आपके पास जो है उसे दूसरों के साथ साझा करें
4.चिंता करना बंद करें
5.सकारात्मक नजरिया रखें
6.आपके पास जो है उसके लिए आभारी रहें
7.पैसे की कल्पना करें
8.आत्म-सुधार को प्राथमिकता दें

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...