HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Morning Breakfast Special: पीने में टेस्टी और सुपर हेल्दी बनाना शेक बनाने का बेहद आसान तरीका

Morning Breakfast Special: पीने में टेस्टी और सुपर हेल्दी बनाना शेक बनाने का बेहद आसान तरीका

सुबह सुबह फल खाने में बच्चे हो या बड़े आना कानी करने लगते है। ऐसे में उनके शरीर तक पोषण पहुंचाने के लिए उस फल की जगह आप शेक बनाना कर देंगी तो बच्चे और बड़े दोनों ही मन से पी लेंगे।

Tasty and Super Healthy Banana Shake Recipe: सुबह सुबह फल खाने में बच्चे हो या बड़े आना कानी करने लगते है। ऐसे में उनके शरीर तक पोषण पहुंचाने के लिए उस फल की जगह आप शेक बना कर देंगी तो बच्चे और बड़े दोनों ही मन से पी लेंगे। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है Banana Shake।

पढ़ें :- Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?

Tasty and Super Healthy Banana Shake Recipe:

Banana Shake बनाने के लिए इन सामाग्रियों की जरुरत लगेगी।

आधा किलो  दूध
2 पका हुआ केला
चीनी (स्वाद अनुसार)
इलाइची 2 – 3 पिसी (कुट ले)
1/2 चम्मच जायफल
बर्फ के 4 -5 टुकड़े

Tasty and Super Healthy Banana Shake Recipe:

पढ़ें :- Recipe for making Poha Cheela: छोटी- छोटी भूख के लिए घर में झटपट बनाए पोहे का चीला, जाने बेहद आसान रेसिपी

Banana Shake बनाने का तरीका

टेस्टी और सुपर हेल्दी बनाना शेक (Tasty and Super Healthy Banana Shake) बनाने के लिए सबसे पहले केले को छीलकर छोटे -छोटे आकार में काट लें और उसे मिक्सर में डाल दे। साथ ही उसमे इलाइची चीनी और जायफल (जायफल आप इच्छानुसार डाले अगर न खाती हो तो न डालें)  डाल दें।

Tasty and Super Healthy Banana Shake Recipe:

उसके बाद दूध डाल दे और मिक्सर चला दें। फिर थोड़ी देर बाद मिक्सर बंद कर दें। चेक करें बनाना दूध के साथ अच्छे से मिक्स हुआ है या नहीं।

Tasty and Super Healthy Banana Shake Recipe:

पढ़ें :- Crispy Palak Mathri Recipe: स्वादिष्ट और बेहद हेल्दी स्नैक है क्रिस्पी पालक मठरी, जाने आसान रेसिपी

शेक बनाने में थोड़ा सा टाइम लगता है तो आपको मिक्सी 2-3 बार चलाना पड़ेगा। आप मिक्सर बंद करने के बाद देख ले कि शेक अच्छे से बना है या नहीं। फिर उसे मिक्सर जार में बर्फ डालकर  एक बार फिर मिक्सर चला दें। अब उस शेक को ग्लास में डाले। उस के ऊपर हल्का इलाइची का पॉउडर डाल दे ताकि वो देखने में अच्छा लगे अगर आप चाहे तो किसी और तरीके से भी सजा सकते है उसे सर्व करे |

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...