1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video : एक्ट्रेस कुब्रा सैत वन नाइट स्टैंड में हुई थी प्रेग्नेंट, बोलीं-‘मैंने खुद अपना अबॉर्शन कराया…’ताकत ही नहीं बची

Video : एक्ट्रेस कुब्रा सैत वन नाइट स्टैंड में हुई थी प्रेग्नेंट, बोलीं-‘मैंने खुद अपना अबॉर्शन कराया…’ताकत ही नहीं बची

Kubra Sait one Night Stand Pregnancy Abortion: कुब्रा सैत (Kubra Sait) को सैक्रेड गेम्स सीरीज (Sacred Games Series) में देखा जा चुका है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने अबॉर्शन को लेकर बात की है। उनकी उम्र 41 साल की है और आपको बता दें कि वह एक वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) के बाद में प्रेग्नेंट हो गई थी। इस बात का एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kubra Sait one Night Stand Pregnancy Abortion: कुब्रा सैत (Kubra Sait) को सैक्रेड गेम्स सीरीज (Sacred Games Series) में देखा जा चुका है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने अबॉर्शन को लेकर बात की है। उनकी उम्र 41 साल की है और आपको बता दें कि वह एक वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) के बाद में प्रेग्नेंट हो गई थी। इस बात का एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

कुब्रा सैत (Kubra Sait)  ने यह भी बताया कि इसके बाद में अबॉर्शन कराना उनकी खुद की मर्जी थी और वह बच्चा चाहती ही नहीं थी। उन्हें डर लग रहा था और इसके बावजूद भी उन्होंने इस प्रोसीजर को अकेले करवाया और इस बारे में किसी को भी नहीं बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

बॉलीवुड बबल के साथ में कुब्रा सैत (Kubra Sait)  ने बात करते हुए बताया कि “मैं जब अबॉर्शन के वक्त से गुजरी थी तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रांग महसूस कर रही थी। मैं उसको आगे ले जाने में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रही थी। मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी और ना ही इतना जज्बा था कि मैं कह सकूं कि अगर यह हम नहीं करते हैं तो भी जी लेंगे।”

अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे तब ऐसा महसूस होने लगा था जैसे मुझ में ताकत ही नहीं बची है। मैं बहुत अंदर से खालीपन महसूस कर रही थी और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं इसके बिल्कुल लायक ही नहीं हूं। हां लेकिन उसके लंबे वक्त बाद जो मुझे महसूस हुआ वह असली हिम्मत थी।”

कुब्रा सैत (Kubra Sait)  ने बताया कि “मैं खुद को इस काबिल बना पाई हूं कि अपने लिए एक फैसला ले पाऊं। जो मैंने किया है वह पूरी तरीके से सही था और मैंने खुद का ही साथ दिया है। अपने फैसले की मुझे इज्जत भी है। मैं स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ने में कामयाब हुई और उस सामाजिक बंधन से भी निकलने में सफल रही।”

एक्ट्रेस ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “अबॉर्शन के लिए मैं खुद ही गई थी वो भी अकेले। कोई भी मेरे साथ में नहीं गया था और इस पूरे प्रोसीजर से मैंने अकेले ही सामना किया। कुब्रा सैत (Kubra Sait)  के करियर की बात करें तो उनको जवानी जानेमन और सैक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है और अभी वह सिंगल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...