1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के पहियों से निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप

Video: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के पहियों से निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप

Lucknow Airport: अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद कई लोगों के मन में विमान यात्रा को लेकर डर बैठ गया है। इस बीच रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान के पहियों में धुआं उठता दिखा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow Airport: अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद कई लोगों के मन में विमान यात्रा को लेकर डर बैठ गया है। इस बीच रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान के पहियों में धुआं उठता दिखा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी, मणिकर्णिका घाट में बुलडोज़र चलवाकर आपने सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को ध्वस्त कराने का किया काम: खरगे

जानकारी के अनुसार, लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार सुबह सऊदी अरब पहुंचे विमान में से धुआं उठता दिखा। जेद्दा से 250 हज यात्रियों को लेकर सऊदी एयरलाइंस का विमान फ्लाइट (एसवी 3112) लखनऊ आ रहा था। लैंडिंग गियर से चिंगारी और धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद तुरंत आपातकालीन कार्रवाई की गई। घटना की सूचना मिलने पर विमान बचाव एवं अग्निशमन (ARFF) की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब की टीम के साथ स्थिति पर काबू पाया। हालांकि, इससे विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस दौरान पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट फायर टीम की त्वरित प्रतिक्रिया की बदौलत विमान में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पढ़ें :- मायावती के जन्मदिन के मौके पर टला बड़ा हादसा,अचानक शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा पर उठे सवाल?

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण भीगे रनवे पर सऊदी अरबिया एयरलाइन के एयर बस 330 की हार्ड लैंडिंग कराई गई थी। यह इस श्रेणी का एकमात्र विमान है, जो लखनऊ के रनवे पर उतरता है। इसको फायर फाइटिंग का प्रोटोकॉल प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, विमान की तकनीकी जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आयी, इसलिए विमान रविवार शाम को वापस रवाना हो गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...