HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO: बीएचयू के पूर्व डीन एवं प्रोफेसर ने खेली गोबर की होली, वीडियो देख हर कोई हैरान

VIDEO: बीएचयू के पूर्व डीन एवं प्रोफेसर ने खेली गोबर की होली, वीडियो देख हर कोई हैरान

होली का त्यौहार सभी के लिए खास होता है सभी इसे अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करतें हैं कोई रंगों की होली खेलता है तो कोई फूल और पानी की होली लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका होली खेलने का तरीका एकदम हैरान कर देने वाला होता है. दरअसल हम सबने अब तक रंग, फूल और पानी की होली तो खेली होगी लेकिन क्या अपने कभी गोबर की की होली खेली या देखी है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VIDEO: होली का त्यौहार सभी के लिए खास होता है सभी इसे अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करतें हैं कोई रंगों की होली खेलता है तो कोई फूल और पानी की होली लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका होली खेलने का तरीका एकदम हैरान कर देने वाला होता है. दरअसल हम सबने अब तक रंग, फूल और पानी की होली तो खेली होगी लेकिन क्या अपने कभी गोबर की की होली खेली या देखी है. अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवातें हैं जो ऑर्गेनिक होली खेलते नजर आये ऑर्गेनिकन रंगों से नहीं बल्कि गोबर से.

पढ़ें :- Video : बिजनौर में 3 बच्चों की मां शौहर का घर छोड़ प्रेमी संग फरार, वीडियो जारी ससुराल वालों को दी ये हिदायत

आपको बता दें, यूपी के वाराणसी स्थित बीएचयू के पूर्व डीन एवं प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अकेले गोबर की होली खेलते हुए देखे जा रहे हैं.

पढ़ें :- लखीमपुर अब पिछड़ा जनपद नहीं रहा, यहां की धरती उगलती है सोना: सीएम योगी

प्रोफेसर कौशल किशोर गोबर पर लोट रहे हैं और अपने शरीर पर उसे रगड़ रहे हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि गाय के गोबर की होली अद्भूद है. भारत के गावों में पहले इसी तरह से होली खेली जाती थी. इस गाय के गोबर से होली खेलने से शरीर शुद्ध होता है. अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...