अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को महिला थाना के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा (Saweety Boora Video) ने नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है।
हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को महिला थाना के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा (Saweety Boora Video) ने नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर डाला है।
स्वीटी बूरा, बोलीं-मेरे पास हैं कई सबूत
स्वीटी ने अपने पति दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास कई ऐसे सबूत हैं, जिन्हें मैं अदालत में पेश करूंगी।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर स्वीटी बूरा (Saweety Boora News) ने आरोप लगाया कि महिला थाना के अंदर का जो वीडियो जारी हुआ है, उसे पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Superintendent of Police Shashank Kumar Sawan) ने तोड़- मरोड़कर पेश किया है।
पढ़ें :- Video-नीतीश कुमार ने मंच पर आते ही महिला के कंधे पर रख दिया हाथ, अमित शाह और सम्राट चौधरी ने हटाया
View this post on Instagram
उसमें बस यही दिखाया जा रहा है कि मैं दीपक से फोन मांग रही हूं। वीडियो में पहले का और बाद का हिस्सा नहीं दिखाया गया जिसमें दीपक मुझे उकसा रहा है।
‘मेरे चरित्र पर उंगली उठाई’
स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने इंटरनेट पर जारी वीडियो में बताया कि 15 मार्च को महिला पुलिस थाने में बुलाया गया था। वहां दीपक भी आया था। वह मेरे चरित्र पर अंगुली उठा रहा था। दीपक ने कहा कि मेरे मोबाइल में वीडियो है। वह वीडियो देखने के लिए मैं फोन ले रही थी। उसके साथ कोई मारपीट नहीं की। उसके बाद मुझे पैनिक अटैक आया। वह वीडियो पुलिस ने जारी नहीं किया। स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह वीडियो पुलिस द्वारा जारी नहीं किया गया और न ही वह वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह मुझे गंदी गालियां दे रहा है। पुलिस प्रशासन दीपक से मिला है।
View this post on Instagram
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में हिसार (Hisar) के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Superintendent of Police Shashank Kumar Sawan) ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई वीडियो वायरल नहीं किया गया है। सीसीटीवी की जो फुटेज है वह केस में लगी है। बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) को कोई शिकायत है तो वह आकर मिल सकती हैं। उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।