1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Video : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं-मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है…

Video : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं-मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है…

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को महिला थाना के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा (Saweety Boora Video) ने नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को महिला थाना के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा (Saweety Boora Video) ने नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर डाला है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

स्वीटी बूरा, बोलीं-मेरे पास हैं कई सबूत

स्वीटी ने अपने पति दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास कई ऐसे सबूत हैं, जिन्हें मैं अदालत में पेश करूंगी।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर स्वीटी बूरा (Saweety Boora News) ने आरोप लगाया कि महिला थाना के अंदर का जो वीडियो जारी हुआ है, उसे पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Superintendent of Police Shashank Kumar Sawan) ने तोड़- मरोड़कर पेश किया है।

उसमें बस यही दिखाया जा रहा है कि मैं दीपक से फोन मांग रही हूं। वीडियो में पहले का और बाद का हिस्सा नहीं दिखाया गया जिसमें दीपक मुझे उकसा रहा है।

‘मेरे चरित्र पर उंगली उठाई’

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने इंटरनेट पर जारी वीडियो में बताया कि 15 मार्च को महिला पुलिस थाने में बुलाया गया था। वहां दीपक भी आया था। वह मेरे चरित्र पर अंगुली उठा रहा था। दीपक ने कहा कि मेरे मोबाइल में वीडियो है। वह वीडियो देखने के लिए मैं फोन ले रही थी। उसके साथ कोई मारपीट नहीं की। उसके बाद मुझे पैनिक अटैक आया। वह वीडियो पुलिस ने जारी नहीं किया। स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह वीडियो पुलिस द्वारा जारी नहीं किया गया और न ही वह वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह मुझे गंदी गालियां दे रहा है। पुलिस प्रशासन दीपक से मिला है।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने क्या कहा?

पढ़ें :- Orai News : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या , महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज

वहीं, इस मामले में हिसार (Hisar) के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Superintendent of Police Shashank Kumar Sawan) ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई वीडियो वायरल नहीं किया गया है। सीसीटीवी की जो फुटेज है वह केस में लगी है। बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora)  को कोई शिकायत है तो वह आकर मिल सकती हैं। उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...