योगी सरकार (Yogi Government) की 'मित्र पुलिस' का शर्मनाक चेहरा जालौन जिले से एक बार फिर सामने आया है। यूपी (UP) के जालौन जिले (Jalaun District) में कार पीछे कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन पीछे खड़े बाइक सवार से टकरा गई। गुस्से में आग बबूला इंस्पेक्टर कार से उतकर युवक को उठाकर पटक देता है और भाई-बहन संग की अभद्रता करते हुए मारपीट की।
जालौन। योगी सरकार (Yogi Government) की ‘मित्र पुलिस’ का शर्मनाक चेहरा जालौन जिले से एक बार फिर सामने आया है। यूपी (UP) के जालौन जिले (Jalaun District) में कार पीछे कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन पीछे खड़े बाइक सवार से टकरा गई। गुस्से में आग बबूला इंस्पेक्टर कार से उतकर युवक को उठाकर पटक देता है और भाई-बहन संग की अभद्रता करते हुए मारपीट की।
चार मिनट का CCTV न होता तो भाई-बहन के साथ पुलिस क्या करती?
यूपी के जालौन जिले में पीछे कर रहे कार की टक्कर खड़े बाइक सवार से हुई। इंस्पेक्टर कार से उतकर युवक को उठाकर पटक देता है, और भाई-बहन संग की अभद्रता, मारपीटSP ने पूरे मामले की जांच CO सदर से करवाई जिसके बाद इंस्पेक्टर… pic.twitter.com/O096ynRx9g
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 10, 2025
मगर पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड चार मिनट का वीडियो न होता तो भाई-बहन के साथ पुलिस क्या करती? इस अंदाजा ही लगाना मुश्किल था। हालांकि ये मारपीट का मामला तूल पकड़ने पर जालौन SP ने पूरे मामले की जांच CO सदर से करवाई, जिसके बाद इंस्पेक्टर को निलंबित किया है। बता दें कि मारपीट की घटना CCTV कैमरें में कैद हुई थी। यह जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।