1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO- पुलिस इंस्पेक्टर ने पहले कार से मारी टक्कर फिर भाई-बहन संग की अभद्रता और मारपीट, घटना CCTV में कैद , SP ने किया निलंबित

VIDEO- पुलिस इंस्पेक्टर ने पहले कार से मारी टक्कर फिर भाई-बहन संग की अभद्रता और मारपीट, घटना CCTV में कैद , SP ने किया निलंबित

योगी सरकार (Yogi Government) की 'मित्र पुलिस' का शर्मनाक चेहरा जालौन जिले से एक बार फिर सामने आया है। यूपी (UP) के जालौन जिले (Jalaun District) में कार पीछे कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन पीछे खड़े बाइक सवार से टकरा गई। गुस्से में आग बबूला इंस्पेक्टर कार से उतकर युवक को उठाकर पटक देता है और भाई-बहन संग की अभद्रता करते हुए मारपीट की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जालौन। योगी सरकार (Yogi Government) की ‘मित्र पुलिस’ का शर्मनाक चेहरा जालौन जिले से एक बार फिर सामने आया है। यूपी (UP) के जालौन जिले (Jalaun District) में कार पीछे कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन पीछे खड़े बाइक सवार से टकरा गई। गुस्से में आग बबूला इंस्पेक्टर कार से उतकर युवक को उठाकर पटक देता है और भाई-बहन संग की अभद्रता करते हुए मारपीट की।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

मगर पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड चार मिनट का वीडियो न होता तो भाई-बहन के साथ पुलिस क्या करती? इस अंदाजा ही लगाना ​मुश्किल था। हालांकि ये मारपीट का मामला तूल पकड़ने पर जालौन SP ने पूरे मामले की जांच CO सदर से करवाई, जिसके बाद इंस्पेक्टर को निलंबित किया है। बता दें कि मारपीट की घटना CCTV कैमरें में कैद हुई थी। यह जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...