कोर्ट के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात है। वकीलों का देर शाम तक हंगामा जारी रहा। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को महिला वकील पर दर्ज एफआईआर के विरोध में वकीलों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने जब वकीलों को हटाने की कोशिश की तो उनसे झड़प हो गई। पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़कर कोर्ट परिसर के अंदर कर दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
इस दौरान कई वकीलों को चोट आ गई। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। कोर्ट के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात है। वकीलों का देर शाम तक हंगामा जारी रहा। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि-
हापुड़ में एक सिपाही ने महिला अधिवक्ता से अभद्रता की।
जब अधिवक्ताओं ने पुलिसवाले की इस ओछी हरकत पर विरोध जताया तो पुलिस लाठियां भांजने पर उतर आई।
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
इन लठैत पुलिसवालों ने कलम के पुजारी वकीलों को काफी गम्भीर चोटें पहुंचाई।
क्या खाकी वर्दी अब काली वर्दी को भी बेबस बनाएगी?
क्या… pic.twitter.com/1lAjVj93PR
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 29, 2023
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते शुक्रवार को कार में सवार होकर महिला वकील प्रिंयका त्यागी अपने पिता और दो लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। जब वह गढ़ रोड पर एक होटल के पास पहुंची तो एक सिपाही ने अपनी लेपर्ड बाइक से उनकी कार में टक्कर मार दी।
महिला वकील ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। जबकि रेलवे रोड चौकी पर तैनात सिपाही मोहन का आरोप है कि वह ड्यूटी पर थाने जा रहा था। तभी कार का हार्न बजाया। उसने हाथ हिलाते हुए सड़क खाली का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने कार रोक दी।
जिसमें सवार एक व्यक्ति और महिला वकील ने उससे मारपीट की। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता पर सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस महिला वकील के पिता को पकड़ कर कोतवाली ले गई। मामले की जानकारी होने पर कई वकील भी कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने महिला के पिता को छोड़ दिया। इसके बाद वकील पुलिस की तरफ से दर्ज केस को वापस लेने की मांग करने लगे।इतने में वकीलों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।