HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: हापुड़ में महिला वकील पर दर्ज FIR के विरोध में वकीलों का हंगामा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Video: हापुड़ में महिला वकील पर दर्ज FIR के विरोध में वकीलों का हंगामा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

कोर्ट के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात है। वकीलों का देर शाम तक हंगामा जारी रहा। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को महिला वकील पर दर्ज एफआईआर के विरोध में वकीलों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने जब वकीलों को हटाने की कोशिश की तो उनसे झड़प हो गई। पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़कर कोर्ट परिसर के अंदर कर दिया।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

इस दौरान कई वकीलों को चोट आ गई। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। कोर्ट के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात है। वकीलों का देर शाम तक हंगामा जारी रहा। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि-

पढ़ें :- School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते शुक्रवार को कार में सवार होकर महिला वकील प्रिंयका त्यागी अपने पिता और दो लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। जब वह गढ़ रोड पर एक होटल के पास पहुंची तो एक सिपाही ने अपनी लेपर्ड बाइक से उनकी कार में टक्कर मार दी।

महिला वकील ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। जबकि रेलवे रोड चौकी पर तैनात सिपाही मोहन का आरोप है कि वह ड्यूटी पर थाने जा रहा था। तभी कार का हार्न बजाया। उसने हाथ हिलाते हुए सड़क खाली का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने कार रोक दी।

जिसमें सवार एक व्यक्ति और महिला वकील ने उससे मारपीट की। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता पर सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस महिला वकील के पिता को पकड़ कर कोतवाली ले गई। मामले की जानकारी होने पर कई वकील भी कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने महिला के पिता को छोड़ दिया। इसके बाद वकील पुलिस की तरफ से दर्ज केस को वापस लेने की मांग करने लगे।इतने में वकीलों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...