1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. VIDEO-देवभूमि ऋषिकेश में महादेव के चरणों में पहुंची मां गंगा, परमार्थ निकेतन के घाट डूबे, हाई अलर्ट

VIDEO-देवभूमि ऋषिकेश में महादेव के चरणों में पहुंची मां गंगा, परमार्थ निकेतन के घाट डूबे, हाई अलर्ट

देवभूमि ऋषिकेश (Devbhoomi Rishikesh) और पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश के चलते कलकल करते बह रही मां गंगा (Maa Ganga) हिलोरें मारते हुए महादेव (Mahadev) के चरणों तक जा पहुंची है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ऋषिकेश। देवभूमि ऋषिकेश (Devbhoomi Rishikesh) और पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश के चलते कलकल करते बह रही मां गंगा (Maa Ganga) हिलोरें मारते हुए महादेव (Mahadev) के चरणों तक जा पहुंची है। सोमवार को ऋषिकेश और शिवालिक पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से देवभूमि में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, भारी बारिश के चलते शिव मूर्ति जलमग्न हो गई है।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

परमार्थ निकेतन के घाट गंगा के पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। गंगा नदी में पानी हिलोर मारते हुए घाट तक पहुंच कर महादेव के चरण स्पर्श कर रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते उत्पन्न हुए बाढ़ के हालातों को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया है, पुलिस और प्रशासन की राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर गंगा किनारे स्थित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में जुट गई है। उधर हरिद्वार में भी गंगा में पानी का जलस्तर बढ़ गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...