1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO: लीक हुआ मौनी रॉय का इंटीमेट सीन, इमरान हाशमी संग करती दिखी …

VIDEO: लीक हुआ मौनी रॉय का इंटीमेट सीन, इमरान हाशमी संग करती दिखी …

इन दिनों मॉनी रॉय (mouni roy) का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जो इंटीमेट सीन का है। शादीशुदा मॉनी इस क्लिप में अपने पति नहीं बल्कि किसी और एक्टर संग नजर आ रही हैं। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया है। लोग शादीशुदा मॉनी रॉय (married mouni roy) के इस क्लिप के सामने आने के बाद उन्हें लेकर काफी रिएक्शन दे रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mouni Roy Video: इन दिनों मॉनी रॉय (mouni roy) का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जो इंटीमेट सीन का है। शादीशुदा मॉनी इस क्लिप में अपने पति नहीं बल्कि किसी और एक्टर संग नजर आ रही हैं। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया है। लोग शादीशुदा मॉनी रॉय (married mouni roy) के इस क्लिप के सामने आने के बाद उन्हें लेकर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। चलिये जानते हैं किस एक्टर संग मॉनी का ये इंटीमेट सीन लीक हुआ है।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

दरअसल, मॉनी रॉय जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम में नजर आने वाली हैं। इसी वेब सीरीज का एक सीन है, जिसने इंटरनेट पर तबाही मचाकर रख दी है। मगर इस इंटीमेट सीन के वायरल होने के बाद फैंस काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। ये सीन किसी और एक्टर नहीं बल्कि रोमांस किंग इमरान हाशमी के साथ का है, जो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

क्लिप में मॉनी रॉय को इमरान हाशमी पैशनेट होकर किस कर रहे हैं। क्लिप में मॉनी और इमरान एक दूसरे के करीब आते हैं और फिर एक्टर उन्हें पकड़कर किस करने लगते हैं। इससे पहले मॉनी उन्हें रोकती है और फिर उसके बाद दोनों एक दूसरे को जबरदस्त किस करने लगते हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...