1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO-प्लीज़… मेरा स्कूल में करा दीजिये एडमिशन, सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए बच्ची से पूछा किस क्लास में? दिया ये निर्देश

VIDEO-प्लीज़… मेरा स्कूल में करा दीजिये एडमिशन, सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए बच्ची से पूछा किस क्लास में? दिया ये निर्देश

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पहुंची एक बच्ची ने फरियाद की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  न केवल मुस्कुरा उठे और बल्कि तत्काल ही उसकी मांग को पूरा करने का प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) निर्देश दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  चाहे गोरखपुर में हों या फिर लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम (Janta Darshan Program) में लोगों की फरियाद अवश्य सुनते हैं। अक्सर लोग उनके पास लोग न्याय की उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पहुंची एक बच्ची ने फरियाद की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  न केवल मुस्कुरा उठे और बल्कि तत्काल ही उसकी मांग को पूरा करने का प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) निर्देश दिया।

पढ़ें :- Makar Sankranti Correct Date: कुछ लोग आज तो कई जगहों पर कल मनाया जाएगा मकर संक्रांति, जानें- सही तिथि 14 या 15 जनवरी

बता दें कि मुरादाबाद जिले से आई नन्हीं बच्ची वाची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से कहा कि प्लीज, मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिये। मुख्यमंत्री मुस्कुराकर बोले कि किस क्लास में कराना है? 10th में या 11th में। इसके बाद ​फिर बच्ची की एप्लीकेशन प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को थमाते हुए बोले, तुरंत हो एडमिशन। सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  के बच्ची से दुलार भरी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान मुरादाबाद से वाची नाम की नन्हीं बच्ची अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  के पास पहुंची। हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे मुख्यमंत्री जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने वाची से पूछा कि तू, स्कूल नहीं जाना चाहती है। इस पर बच्ची बोली-नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। मुख्यमंत्री ने पूछा कि किस क्लास में? 10वीं या 11वीं में, बच्ची ने तपाक से उत्तर दिया-अरे, मुझे नाम नहीं पता।

इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हर हाल में कराओ। मुख्यमंत्री का यह रूप देख ‘जनता दर्शन’ में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे। सोमवार को एक अलग ही वाकया हुआ। बच्ची से मुख्यमंत्री के संवाद को देख सभी ने योगी के बालमन की तारीफ की तो बच्ची की हाजिर जवाबी पर मुस्कुरा उठे।

योगी जी ने वाची को बिस्कुट और चॉकलेट भी दिया

मुरादाबाद से आई वाची से पूछा गया कि किससे मिलकर आई हैं, उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से मिलकर आई। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा। मुख्यमंत्री से मिलकर प्रफुल्लित वाची ने बताया कि योगी जी ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दिया।

पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...