HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video-फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज, दर्शकों के दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों में लगाई आग

Video-फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज, दर्शकों के दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों में लगाई आग

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' का गाना 'जोहरा जबीं' आखिरकार रिलीज हो गया है। इस ईद को खास बनाने के लिए ये गाना बिल्कुल परफेक्ट है। जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान का पठानी सूट में लुक। ये इतना शानदार है कि गाने को देखते हुए आपका ध्यान सलमान से हटने वाला ही नहीं है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा जबीं’ आखिरकार रिलीज हो गया है। इस ईद को खास बनाने के लिए ये गाना बिल्कुल परफेक्ट है। जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान का पठानी सूट में लुक। ये इतना शानदार है कि गाने को देखते हुए आपका ध्यान सलमान से हटने वाला ही नहीं है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) संग दबंग खान का डांस जबरदस्त है। वैसे सलमान ने अपना वादा पूरा किया है क्योंकि जोहरा जबीं’ दर्शकों के दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों में आग लगाने वाला है।

पढ़ें :- VIDEO : सलमान खान के फैंस 'सिकंदर' के शो में थिएटर में जलाए पटाखे, मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागते दिखे दर्शक

रिलीज हुआ फिल्म सिकंदर का पहला गाना

साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के प्रोडक्शन और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदॉस के दमदार विजन में बना ये गाना एक बड़े लेवल पर शूट किया गया है। इस गाने में शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त ग्रैंड सेटअप और ढेरों डांसर्स की एनर्जी देखने को मिलती है। ये सबकुछ मिलकर गाने को और भी धमाकेदार बना रहा है। पहली ही बीट से जश्न का माहौल सेट हो जाता है। ये गाना रंग, म्यूजिक और जोश से भरी एक शानदार ट्रीट है, जिसमें सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री चार चांद लगा रही है।

‘जोहरा जबीं’ गाने में सलमान खान के परफेक्ट सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स और रश्मिका की खूबसूरत अदाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। हर फ्रेम में उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री झलकती है, जो इसे और खास बना देती है। प्रीतम के शानदार म्यूजिक और फराह खान की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ, ‘जोहरा जबीं’ इस ईद के लिए म्यूजिक और डांस से सजा एक पूरा सेलिब्रेशन है।

पढ़ें :- Sikandar leaked: सलमान खान की सिकंदर को लगा तगड़ा झटका, HD क्वालिटी में लीक हुई फिल्म... यहां देखें

इस गाने को सिंगर नक्श अजीज और देव नेगी की अपनी मस्त आवाज में गाकर इसमें जान डाल दी है। वहीं समीर और दानिश साबरी के लाजवाब बोल सुनने के बाद दिमाग में गूंजते रहते हैं। ‘जोहरा जबीं’ इस फिल्म की जबरदस्त दुनिया की एक झलक दिखाने वाला परफेक्ट गाना साबित होने वाला है। ‘सिकंदर’ की बात करें तो इसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी ‘सिकंदर’ में आप सलमान खान को कुछ अलग और जबरदस्त करते देखेंगे। ये फिल्म ईद 2025 के दिन रिलीज होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...