Babul Supriyo and Abhijit Ganguly Fight: पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा की सियासी जंग अब सड़क पर देखने को मिल रही है, जहां पर कोलकाता में टीएमसी के विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के सांसद अभिजीत गांगुली बीती रात भिड़ते नजर आए। दोनों नेताओं के बीच विवाद को पुलिस ने शांत कराया। वहीं, दोनों के बीच विवाद का वीडियो भी सामने आया है।
Babul Supriyo and Abhijit Ganguly Fight: पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा की सियासी जंग अब सड़क पर देखने को मिल रही है, जहां पर कोलकाता में टीएमसी के विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के सांसद अभिजीत गांगुली बीती रात भिड़ते नजर आए। दोनों नेताओं के बीच विवाद को पुलिस ने शांत कराया। वहीं, दोनों के बीच विवाद का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच विवाद शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हुआ। जिसके बाद टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी कार को रोक कर गाली-गलौच भी की गई है। बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मेरे गाड़ी पर एमएलए नहीं लिखा है और आप एमपी लिखकर घूम रहे हो।” उन्होंने कहा, “आप रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हूटर के जरिए डिस्टर्ब कर रहे हो।” सेकेंड हुगली ब्रिज पर दोनों पक्षों के बीच बवाल देखने को मिला और पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया।
#TMC की गुंडई देखना हो तो @SuPriyoBabul का हरकत देखें : कल MP श्री अभिजीत गांगुली जब दूसरे हुगली ब्रिज से गुजर रहे थे, तब TMC विधायक बाबुल सुप्रियो ने उनकी गाड़ी रोककर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
क्या अब TMC नेता पुलिस का काम करेंगे?
यह दिखाता है कि #MamataBanerjee की… pic.twitter.com/nroRpSLlTa
पढ़ें :- Terror of Wolves : मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री और अफसरों को दिए निर्देश, बोले- हर हाल में कंट्रोल करें
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) January 4, 2025
बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल की राजनीति में जाने माने चेहरे हैं और सत्ताधारी टीएमसी के विधायक हैं। जबकि, अभिजीत गांगुली भी पूर्व जस्टिस और पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। इस मामले के बाद दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग छिड़ने की पूरी संभावना है। फिलहाल, टीएमसी या भाजपा की तरफ से दोनों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।