HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video-पूनम पांडे को फैन ने जबरन किस करने की कोशिश, तो राखी सावंत बोली-डर मत बहन, तू मर कर जिंदा…

Video-पूनम पांडे को फैन ने जबरन किस करने की कोशिश, तो राखी सावंत बोली-डर मत बहन, तू मर कर जिंदा…

Poonam Pandey : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय (Bollywood Actress Poonam Pandey) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ जाती है। अब एक बार फिर से वो लाइमलाइट में छा गई है लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि उनके फैन ने उनके साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Poonam Pandey : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय (Bollywood Actress Poonam Pandey) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ जाती है। अब एक बार फिर से वो लाइमलाइट में छा गई है लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि उनके फैन ने उनके साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स पूनम पांडे (Poonam Pandey)को जबरन किस करने की कोशिश कर रहा है और वो उसकी इस हरकत से इतनी ज्यादा डर गईं कि वहां से भाग गईं।वहीं राखी सावंत ने पूनम का साथ देते हुए कहा की तू तो मरकर ज़िंदा होने वालों में से है डर मत।

पढ़ें :- Poonam Pandey स्विमसूट पहन उतरीं सड़क पर, पार कर दीं बोल्डनेस की सारी हदें

पूनम को जबरन किस करने की कोशिश

पूनम पांडेय (Poonam Pandey) इंडस्ट्री का वो नाम है जो अपने काम से ज़्यादा पर्सनल लाइफ और अजीबो-गरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में रहता है। हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने फैंस से मिल रही हैं और उन्हें पोज दे रही हैं। इसी बीच पीछे से एक आदमी आता है और पूनम आहट पा डर जाती है। लेकिन वो आदमी उसके साथ फ़ोटो क्लिक करवाने के लिए कहता है। इस पर पूनम साथ में पोप देती हैं तो वो आदमी उन्हें जबरन किस करने की कोशिश करता है।

डर से कांपी पूनम

हालांकि वो आदमी पूनम पांडे (Poonam Pandey)  को किस नहीं कर पाया और पूनम ने उसे धक्का दे दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी मदद की और उस आदमी को पीछे हटाया। लेकिन इन सबके बीच पूनम पांडे (Poonam Pandey)  के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। वो इतनी बुरी तरह डर गईं कि वहां से भाग गईं।

पढ़ें :- Poonam Pandey hot pic: पूनम पांडे ने फिर बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा बवाल

राखी सावंत ने कहा तुम डरो मत बहन

वहीं अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी अपनी पक्की सहेली पूनम पांडे (Poonam Pandey)  के सपोर्ट में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि तुम डरो मत बहन। तुम तो मरकर जिंदा हुई हो। तुम पहले मर गई थीं, फिर जिंदा हो गई हो। थोड़ा संभल कर रहा करो, तुम बाहर निकलो तो थोड़ा संभल कर निकलो। तुम मेरी बहन हो पूनम तुम डरने कब से लगी हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...