1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. VIDEO- नागपुर हाईवे पर ट्रक से कुचलकर मरी पत्नी, नहीं मिली कोई मदद तो शव बाइक पर बांधकर 80 किलोमीटर तक चला शख्स

VIDEO- नागपुर हाईवे पर ट्रक से कुचलकर मरी पत्नी, नहीं मिली कोई मदद तो शव बाइक पर बांधकर 80 किलोमीटर तक चला शख्स

केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से हाईवे पर दुर्घटना के शिकार लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान करने की तमाम व्यवस्थाओं के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन नागपुर से जो मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई है, वह बेहद दुखद है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नागपुर। केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से हाईवे पर दुर्घटना के शिकार लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान करने की तमाम व्यवस्थाओं के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन नागपुर से जो मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई है, वह बेहद दुखद है। नागपुर को जबलपुर से जोड़ने वाले नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Nagpur-Jabalpur National Highway) पर एक शख्स की पत्नी का ट्रक से टक्कर से कुचल कर मौत हो गई। युवक ने कई कोशिशें की कि उसकी पत्नी को कोई मेडिकल सुविधा या फिर एंबुलेंस मिल जाए,ताकि उसे अस्पताल तक पहुंचाया जा सका। लेकिन सरकार के ये सब दावे हवा-हवाई की साबित हुए। इसके अलावा आसपास से गुजर रहे लोगों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। अंत में उसने महिला के शव को बाइक पर ही बांध लिया और लेकर जाने लगा। शख्स की पहचान अमित यादव के तौर पर हुई है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

सोशल मीडिया पर विचलित करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला का एक्सिडेंट एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गया था। इसके बाद शख्स ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन हर तरफ से निराश होने के बाद बाइक पर ही पत्नी के शव को लेकर चल दिया। यह वीडियो पुलिस ने ही बनाया है और उसने ही बाद में बाइक को रुकवाया। बता दें कि यह घटना रक्षाबंधन के दिन की यानी 9 अगस्त की है। अमित यादव और उसकी पत्नी नागपुर के लोनारा से मध्य प्रदेश के करनपुर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अमित की पत्नी ज्ञारसी नीचे गिर गई। ट्रक ड्राइवर फिर भी नहीं रुका और वाहन उसके ऊपर ही चढ़ा दिया।

इसके बाद ट्रक लेकर वह मौके से फरार भी हो गया। महिला के पति ने गुजर रहे राहगीरों से मदद की भी गुहार लगाई, लेकिन कोई रुका नहीं। हर तरफ से असहाय अमित ने फिर बाइक पर ही पत्नी के शव को बांध लिया और मध्य प्रदेश स्थित अपने गांव की ओर रवाना हुआ। इस बीच पुलिस की एक वैन ने जब पूरे वाकये को समझा तो उसका पीछा किया और रुकवाया। फिर पुलिस ने महिला के शव को नागपुर में ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हादसे में मौत का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह परिवार नागपुर में रहता है, लेकिन मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिवनी का रहने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...