इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सास रसोई में खाना बना रही है, तो बहू किचन के सामने धमाकेदार डांस कर रही है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माए गए गाने 'लत लग गई' पर बहू बेहद ही खूबसूरत डांस कर रही है।
Viral Dance Video: इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सास रसोई में खाना बना रही है, तो बहू किचन के सामने धमाकेदार डांस कर रही है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माए गए गाने ‘लत लग गई’ पर बहू बेहद ही खूबसूरत डांस कर रही है।
इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। डांस करते-करते बहू किचन में सास के पास जाती है और ठुमके लगाने शुरु कर देती है। सास भी काफी हंसमुख मिजाज की नजर आ रही है। बहू को डांस करता देख सास हंसने लगती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
आजमाकर देखें इन ज्योतिष उपायों को, शादी में आने वाली बाधाएं होंगी दूर, जल्द बजेगी शहनाई इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा गया है कि सासू मां के रिएक्शन का इंतजार कीजिए। उन्होंने मुझे वैसे ही चुना है, जैसे मैं हूं। धन्य हैं ऐसे मस्त माता-पिता और परिवार।