HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Photo: आंखों पर पट्टी बांध कर ये व्यक्ति काटता है बाल, इसकी कटिंग के हैं लोग दीवानें

Viral Photo: आंखों पर पट्टी बांध कर ये व्यक्ति काटता है बाल, इसकी कटिंग के हैं लोग दीवानें

तरह तरह के हेयर कट के स्टाईल तो आपने बहुत देखे होंगे। पर आंखों पर काली पट्टी बांध कर बाल काटने वाला देखा है। क्यों चौंक गए न..जी हां।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

तरह तरह के हेयर कट के स्टाईल तो आपने बहुत देखे होंगे। पर आंखों पर काली पट्टी बांध कर बाल काटने वाला देखा है। क्यों चौंक गए न..जी हां। बिल्कुल सच है दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति आंखों पर काली पट्टी बांध कर एक महिला के बाल काटता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Shocking news: पानी पुरी बेचकर कमाएं चालीस लाख रुपएं, जीएसटी विभाग ने भेजा नोटिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस व्यक्ति की दुकान गुजरात के पोरबंदर में है। व्यक्ति का नाम कमलभाई परमार है। इनको कमलभाई ब्लाइंड कटिंग वाले कहा जाता है। पोरबंदर में बिग बॉस नाम से इनकी हेयर सैलून है और उनके यहां बाल कटवाने वालों की लंबी- लंबी लाइनें लगती हैं। लोग लाइन में लग कर अपनी बारी आने का इंतजार करते है।

इतना ही नहीं नहीं उनके यहां महिलाओं की भी लंबी लाइनें लगती हैं। बताया जाता है कि वे पुरुषों और महिलाओं दोनों के बाल काटते हैं। उनकी जो कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं उनमें वे महिलाओं के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। कमलभाई बताते हैं कि मुंबई में उनके गुरु ने उन्हें यह कला सिखाई है। इससे पहले उन्होंने मुंबई से हेयर कटिंग में डिप्लोमा किया था।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वे पिछले 20 साल से आंख पर पट्टी बांध कर बाल काट रहे हैं। कमलभाई ने लगातार 12 घंटे तक ब्लाइंड कटिंग की उपलब्धि हासिल की है। उन्हें कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है। लोग बताते हैं कि कमलभाई बहुत ही कम पैसे लेकर शानदार काम कर रहे हैं और कई बार जरूरतमंदों से पैसे भी नहीं लेते हैं।

पढ़ें :- Shocking Viral Video: पिता की मौत पर जश्न, अंतिम यात्रा पर ढोल बाजे के साथ लोगो ने जमकर किया डांस, खूब लुटाएं पैसे, तेहरवीं पर बजा डीजे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...