22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश राममय हो गया है। चारो तरफ भगवान राम के भजनो की गूंज सुनाई दे रही है। ऐसे में सोशल मीडिया में एक और राम भजन खूब वायरल हो रहा है। इसे सुन लोग भावुक हुए बिना नहीं रह पा रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो को ए आई से बनाया गया है इसमें आवाज़ लता मंगेशकर की है।
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश राममय हो गया है। चारो तरफ भगवान राम के भजनो की गूंज सुनाई दे रही है। ऐसे में सोशल मीडिया में एक और राम भजन खूब वायरल हो रहा है। इसे सुन लोग भावुक हुए बिना नहीं रह पा रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो को ए आई से बनाया गया है इसमें आवाज़ लता मंगेशकर की है।
स्वर्गीय लता मंगेशकर जी की आवाज में “राम आएंगे” भजन AI तकनीक में ऑडियो बना। pic.twitter.com/ZdKnns1HIn
— शिव शुक्ला (@shiv5292) January 21, 2024
AI के इस जमाने में भूत और भविष्य की स्थितियों को देख पा रहे हैं। अब AI ने एक राम भजन को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में प्रस्तुत किया है। यह राम भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लता मंगेशकर की आवाज में इस भजन को सुनकर लोग इसे अद्भुत बता रहे हैं। इसे सुन लोग लता मंगेशकर को याद कर भावुक हो रहे हैं।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है, असली वाला तो मैं कभी सुनता ही नहीं था पर इसे पूरा सुना। एक ने लिखा कि इस भजन को गाने वाले प्रेम भूषण जी की आवाज में यह गाना सबसे अच्छा लगता है।