वहीं दूसरे वीडियो में बिरयानी में चिकन के टुकड़ों को दिखाया है। उन्होने बताया कि शुरुआत में उन्हें एहसास नहीं हुआ कि वे चिकन खा रहे हैं, क्योंकि पनीर बिरयानी में पनीर को भी बेसन में लपेटा जाता है।
सोशल मीडिया में एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट का दावा है कि सावन के पवित्र महिने के चलते जोमैटो से वेज पनीर बिरयानी (Veg Paneer Biryani ) का ऑर्डर किया गया था। जब वह ऑर्डर घर पहुंचा तो लोग हैरान रह गए।
वेज पनीर बिरयानी (Veg Paneer Biryani ) फैमिली पैक का बिल दिखाया गया है
वेज पनीर बिरयानी (Veg Paneer Biryani ) में पनीर के टुकड़ों की जगह चिकन के टुकड़ें पड़ थे। दरअसल ट्वीटर पर अश्विनी श्रीवास्तव नाम के यूजर ने दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में वेज पनीर बिरयानी (Veg Paneer Biryani ) फैमिली पैक का बिल दिखाया गया है।
My friend is in Varanasi with his family during this holy month of Sawan. He had ordered family pack Paneer veg biryani (worth ₹ 1228) from the famous '@BehrouzBiryani' through @zomato, but they made them eat chicken biryani instead! @deepigoyal
This family never eats meat, but… pic.twitter.com/ogsNwblU4d
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) July 8, 2023
क्योंकि पनीर बिरयानी में पनीर को भी बेसन में लपेटा जाता है
जिसे फूड एग्रीगेटर एप्लिकेशन जोमैटो से ऑनलाईन ऑर्डर किया गया था। वहीं दूसरे वीडियो में बिरयानी में चिकन (chicken ) के टुकड़ों को दिखाया है। उन्होने बताया कि शुरुआत में उन्हें एहसास नहीं हुआ कि वे चिकन (chicken ) खा रहे हैं, क्योंकि पनीर बिरयानी में पनीर को भी बेसन में लपेटा जाता है।
Hi Ashwini! That is certainly not the experience we intend for our customers, and we apologize as your experience has been hampered. Kindly DM us your contact number so that we can fix this for you. (AZ)
पढ़ें :- Big Accident in Kasganj : कासगंज में मिट्टी के ढेर में दबने से 1 बच्ची समेत 4 महिलाओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक
— Behrouz Biryani (@BehrouzBiryani) July 8, 2023
जोमैटो ने अपना पल्ला छाड़ते हुए होटल से मामले में बात करने को कहा
इस मामले में जब उन्होनें बहरोज बिरयानी (Behroj Biryani) को फोन किया तो उन्हें जोमैटो से संपर्क करने को कहा गया।जब उन्होंने जोमैटो से बात की तो उन्हें होटल से संपर्क करने को कहा गया।मामले में जोमैटो ने अपना पल्ला छाड़ते हुए होटल से मामले में बात करने को कहा।
Hi Ashwini, apologies for the mishap. We never intended to do that. We will get this checked immediately.
— zomato care (@zomatocare) July 8, 2023
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में झूले में फंसकर जड़ से अलग हुए पूरे सिर के बाल, मौजूद लोगो के ये सब देख उड़ गए होश