HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video : छोटी सी बिटिया का सुनें भोजपुरी गीत, ‘कर्जा ना कबो माई बाबूजी के भराई हो..’

Viral Video : छोटी सी बिटिया का सुनें भोजपुरी गीत, ‘कर्जा ना कबो माई बाबूजी के भराई हो..’

Viral Video : ‘मां-बाप’ का क़र्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता है। एक छोटी सी बिटिया की भोजपुरी में भावपूर्ण गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस भोजपुरी प्रस्तुति में बिटिया गाती है कि 'कर्जा ना कबो माई बाबूजी के भराई हो..' यह लाइनें बहुत से लोगों के लिए इमोशन से कम नहीं होंगी। एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छोटी से बिटिया ने इस भोजपुरी गीत (Bhojpuri Song) को ऐसा गाया कि जिसने भी सुना वह मंत्रमुग्ध हो जा रहा है। इस लड़की ने सुर और भावना का ऐसा तालमेल बैठाया कि यह भोजपुरी  गीत (Bhojpuri Song) सुनते ही बन रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : ‘मां-बाप’ का क़र्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता है। एक छोटी सी बिटिया की भोजपुरी में भावपूर्ण गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस भोजपुरी प्रस्तुति में बिटिया गाती है कि ‘कर्जा ना कबो माई बाबूजी के भराई हो..’ यह लाइनें बहुत से लोगों के लिए इमोशन से कम नहीं होंगी। एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छोटी से बिटिया ने इस भोजपुरी गीत (Bhojpuri Song) को ऐसा गाया कि जिसने भी सुना वह मंत्रमुग्ध हो जा रहा है। इस लड़की ने सुर और भावना का ऐसा तालमेल बैठाया कि यह भोजपुरी  गीत (Bhojpuri Song) सुनते ही बन रहा है।

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

इस वीडियो को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो एक सरकारी स्कूल में किसी कार्यक्रम के दौरान का है। बताया जा रहा है कि यह वीडिया यूपी में स्थित भटवालिया नामक गांव के सरकारी स्कूल का है। इस लड़की ने गाने के माध्यम से बताया है कि माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए कितना कुछ करते हैं और उनका कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है।

सबसे जबरदस्त बात यह है कि इस लड़की की आवाज में इतना दम है कि इसे सुनकर कोई भी भावुक हो सकता है। बच्चों के लिए माता-पिता के बलिदान के बारे में बात करते हुए यह गीत आपने दिनों गहराईयों तक पहुंच आपको पता भी नहीं चलेगा। इस बच्ची ने जैसे ही यह गाना शुरू किया, वहां मौजूद किसी शिक्षक या अन्य शख्स ने इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स इस लड़की की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग इस वीडियो को वायरल और रिकॉर्ड करने वाले शख्स को भी साधुवाद भेज रहे हैं।

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...