कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक तरफ यूपी बेहाल है। हालात ऐसे हैं कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते हॉस्पिटल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जुड़े कई मामले भी सामने आए हैं। इसी बीच बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने लोगों को कोविड से बचने के लिए रोजाना गोमूत्र पीने की सलाह दी है।
बलिया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक तरफ यूपी बेहाल है। हालात ऐसे हैं कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते हॉस्पिटल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जुड़े कई मामले भी सामने आए हैं। इसी बीच बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने लोगों को कोविड से बचने के लिए रोजाना गोमूत्र पीने की सलाह दी है। सुरेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि वे रोज गोमूत्र का सेवन करते हैं। इसलिए कोविड से बचे हुए हैं।
BJP Baliya MLA surendra singh is advising people to have Gaumutra (Cow Urine ) for Corona treatment #Corona #मोदी_इस्तीफा_दो #Coronil pic.twitter.com/LPC8p35QDh
— Aditya Bidwai (@AdityaBidwai) May 7, 2021
इस वीडियो में सुरेंद्र सिंह खुद भी गोमूत्र पीते नज़र आ रहे हैं। साथ ही लोगों को भी रोज इसके सेवन की सलाह दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक कहते हैं- ‘बेरिया विधानसभा की पूरी जनता से फिर से एक अपील करना चाहता हूं। ये पतंजलि का गोधन अर्क है। मैं सुबह रोज खाली पेट पांच ढक्कन ठंडे पानी में मिलाकर गो मूत्र पीता हूं। इसके वैज्ञानिक तत्व क्या हैं, ये मुझे नहीं पता है, लेकिन यही सेवन करके लगातार 18 घंटे मैं आप सब के बीच रहता हूं और कोविड से भी बचा हुए हूं। मैं ये दिखाना चाहता हूं कि मैं भी पीता हूं। इस वीडियो में आगे वे कहते हैं- ‘मुझे पूरा विश्वास हो गया है सिर्फ गाय के गोमूत्र या गोधन अर्क का सेवन करके कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है’।
वैज्ञानिकों पर ही उठा दिया सवाल
इस वीडियो में सुरेंद्र सिंह दुनिया भर के वैज्ञानिकों पर भी सवाल खड़ा करते नज़र आते हैं। वे कहते हैं- ‘विज्ञान गो मूत्र के सेवन को स्वीकार नहीं करेगा। इतने वैज्ञानिक हैं लेकिन फिर भी दुनिया कोविड की शिकार हो रही है, ये सब फेल हो चुके हैं। ऐसे में इंसान को भगवान का भरोसा लेकर अपने पुरखों की परंपरा को स्वीकार करना चाहिए है, आराम से आप 10 दिन तक सेवन कर सकते हैं। अगर आपके पास इतना भी नहीं है तो किसी भी गाय का गोमूत्र का नियमित सेवन कीजिए। मैं अपना निजी अनुभव आपके सामने रख रहा हूं।